अनियंत्रित होकर दुकान के छज्जे से टकराई बस, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 07:45 PM (IST)

भोरंज: उपमंडल भोरंज के भरेड़ी कस्बे में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एच.आर.टी.सी. की बस अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर लगे टीन के छज्जे से जा टकराई। इस दौरान बी.एस.एन.एल. का पोल भी गिर गया। घटना में जान का नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन ड्राइवर साइड का टायर फट गया और एंगल से बस के आगे डैंट पड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बडैहर से हमीरपुर की ओर जाने वाली बस सुबह लगभग 8 बजे के आसपास भरेड़ी बाजार में सरकाघाट सड़क पर अनियंत्रित होकर एक किनारे बनी दुकानों के बाहर लगे टीन के छज्जे से जा टकराई, जिससे टैलीफोन का पोल भी टूट गया। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बस का ड्राइवर साइड का टायर पूरी तरह से फट गया और बस के अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
PunjabKesari

दुकान में घुसती तो हो सकता था बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि एंगल से ही बस टकराकर रुक गई, यदि दुकान में घुस जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। बस ड्राइवर ने बताया कि बस स्किड हो गई ब्रेक भी लगाई थी फिर भी बी.एस.एन.एल. के पोल व दुकान के एंगल से टकरा गई, जिससे बस का टायर फट गया है और कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है। इसके बारे में पपलाह पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि बड़ा हादसा होने से टल गया है। बस स्किड होने से एंगल से बस का टायर फट गया है और कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News