हिमाचल में बेकाबू सांड का आतंक: एक की मौत, सहमे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:33 PM (IST)

 

कुल्लू (संजीव जैन)। हिमाचल प्रदेश के भुंतर में इस वक्त आवारा सांडों का कहर चरम पर है, जिसने पूरे शहर को भय के साये में ला दिया है। हाल ही में हुई एक दुखद घटना ने प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भुंतर बाजार से गुजर रहे एक बुजुर्ग को आवारा सांड ने बेरहमी से कुचल डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बावजूद, ये बेकाबू जानवर अब भी शहर की सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी दहशत है।

बाजार बना 'खतरे का मैदान'

यह भयानक हादसा भुंतर के सैनिक चौक के पास हुआ। 77 वर्षीय चरण राय सिंह, जो गणपति चौक के निवासी थे, अपने रोजमर्रा के काम के बाद बाजार से घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक आवारा सांड उन पर टूट पड़ा और उन्हें बुरी तरह से पटककर घायल कर दिया। इस अचानक हुए हमले से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत बचाव के लिए दौड़ लगाई और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को तुरंत कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद समाचार ने न केवल चरण राय सिंह के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि भुंतर के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है।

भुंतर बाजार में सांडों का डेरा: हर पल मंडराता खतरा

बुजुर्ग की मौत के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। भुंतर के मुख्य बाजार मार्ग, भुंतर पुल, सब्जी मंडी, और मेला ग्राउंड के आस-पास आवारा सांडों का झुंड बेखौफ घूमता रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनका आतंक लगातार बढ़ रहा है। ये सांड अक्सर आपस में लड़ पड़ते हैं, जिससे बाजार में भगदड़ मच जाती है, यातायात रुक जाता है, और लोग जान बचाकर भागने को मजबूर होते हैं। राहगीर बताते हैं कि इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो जाते हैं।

शहरवासी अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रशासन किसी और जानलेवा हादसे का इंतजार कर रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन को तुरंत हरकत में आना चाहिए और इस खतरनाक समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए, ताकि भुंतर के लोग भयमुक्त होकर सड़कों पर चल सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News