20 जनवरी को हड़ताल कर बंद रखेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 01:10 PM (IST)

ऊना: आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की जिला कमेटी संबंधित सीटू की बैठक नरेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौका पर सीटू की तरफ से सुरेन्द्र कुमार, राज्य कमेटी सीटू की सदस्य नीलम जसवाल, जिला कमेटी महासचिव नरेश भुल्लर, नीलम रानी, निशा सोनी, सुषमा देवी व कविता सहित अन्य भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि 28 सितम्बर को यूनियन मंत्री से मिली थी और उन्हें 31 दिसम्बर तक आंगनबाड़ी वर्करों की मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया गया था।


20 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्र रखे जाएंगे बंद
31 दिसम्बर के बाद भी अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य कमेटी के आह्वान पर 20 जनवरी को जिला ऊना के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे जाएंगे। सभी वर्कर व हैल्पर ऊना के एम.सी. पार्क में एकत्रित होंगे और इसके बाद प्रदर्शन कर जिला हैडक्वार्टर पर आएंगे। इस दौरान एक मांगपत्र डी.सी. के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। यदि फिर भी सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो राज्य कमेटी के आह्वान पर संघर्ष को और तेज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News