बॉडी बिल्डिंग के खिताब पर ऊना के नीतिश ने जमाया कब्जा

Sunday, Dec 23, 2018 - 09:44 PM (IST)

सरकाघाट: राजकीय महाविद्यालय के सभागार हॉल में नाभा फैडरेशन एवं डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. की ओर से राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 7 वर्गों के करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी फि टनैस का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने आयोजकों को 11,000 रुपए की नकद राशि प्रदान की। देर रात तक चली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का खिताब ऊना के नीतिश वशिष्ठ ने जीता जबकि फि टनैस मॉडल में मंडी की श्वेता ठाकुर मिस हिमाचल तथा चम्बा के हितेश खन्ना मिस्टर हिमाचल चुने गए।

सांसद अनुराग ठाकुर ने विजेताओं को दिए पुरस्कार व ट्रॉफी

विजेताओं को समापन समारोह के मुख्यातिथि सांसद अनुराग ठाकुर ने पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने आयोजकों को फिटनैस इवैंट करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को ड्रग्स जैसे नशे की बुरी आदतें छोड़कर अपने जीवन को संवारने के लिए सही रास्तों का चयन करना चाहिए तथा इसके लिए उन्हें अपने शरीर को फिट रखने के लिए फि टनैस सैंटर की ओर रुख करना चाहिए। जिला मंडी नाभा के सचिव एवं राज फिटनैस सैंटर के प्रबंधक राजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि का आयोजन में पधारने तथा नाभा फैडरेशन तथा डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. के समस्त पदाधिकारियों का इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करने पर आभार व्यक्त किया।

Vijay