चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को वापस छोड़ने के लिए चलाए 25 स्पैशल बस रूट्स

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 11:30 PM (IST)

ऊना (मनोहर): हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो द्वारा रविवार से सुरक्षा कर्मियों को वापस छोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। यह सिलसिला अब चुनाव नतीजों तक जारी रहेगा। दूसरे राज्यों से लाए गए सुरक्षा कर्मियों के लिए आज 25 स्पैशल बस रूट्स चलाए गए। जानकारी के मुताबिक 15 स्पैशल बस रूट्स दूसरे राज्यों में सुरक्षा कर्मियों को छोड़ने के लिए भेजे गए जबकि 10 बस रूट्स विभिन्न स्थानों से सुरक्षा कर्मियों को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए भेजे गए। एचआरटीसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर, कणकपुर, देहरादून व गड़वाल के लिए रविवार को बसें रवाना हुईं। इन 15 बसों में वह सुरक्षा कर्मी थे जो चुनाव ड्यूटी पर लगे थे। इसके अलावा दौलतपुर, गगरेट, अम्ब, दुलैहड़, ऊना ब्वाय स्कूल से 10 बसें सुरक्षा कर्मियों को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए चलाई गईं। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव के लिए एचआरटीसी द्वारा इन स्थानों से सुरक्षा कर्मियों को लाया भी गया था। बस अड्डा ऊना के इंचार्ज रणजीत सिंह ने बताया कि एचआरटीसी की 15 बसें रुद्रपुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए जबकि 10 बसें ऊना जिला के विभिन्न स्थानों से रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए लगाई गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News