ऊना में यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 12:16 PM (IST)

ऊना: ऊना जिला में गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी एक निजी बस में भीषण आग लग गई। जिससे करीब 25 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना लालसिंगी पुल के समीप हुई। बस से अचानक धुआं निकलने से यात्री सहम गए। कई यात्रियाें ने कूदकर जान बचाई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बस में आग लगने की सूचना एक कार चालक ने दी। ड्राइवर को इसकी भनक नहीं लगी थी। साथ के एक पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व टायर शोरूम के कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस बस के आगे-पीछे कई वाहन चल रहे थे, गनीमत यह रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News