नागरिक चिकित्सालय करसोग में नहीं हो रहे अल्ट्रासाऊंड, प्राइवेट लैब में चुकाने पड़ रहे महंगे दाम

Sunday, Jan 28, 2024 - 08:01 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): करसोग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले एक मात्र नागरिक चिकित्सालय में काफी समय से अल्ट्रासाऊंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। गौरतलब है कि करसोग मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र में पड़ता है। करसोग मंडी से 110 किलोमीटर दूरी पर व शिमला से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। नागरिक चिकित्सालय में अल्ट्रासाऊंड न होने के चलते करसोग की आम जनता को शिमला या मंडी पहुंचना पड़ रहा या प्राइवेट लैब में अल्ट्रासाऊंड करवाना पड़ता है, जहां उन्हें हजारों रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। ज्यादा समस्या का सामना गर्भवती महिलाओं को करना पड़ता है। चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ न होने की वजह से जब अल्ट्रसाऊंड के लिए शिमला या मंडी जाना पड़ता है तो यह समस्या कई बार विकट रूप धारण कर लेती है।

रेडियोलॉजिस्ट का पद 2 वर्षों से खाली, अल्ट्रासाऊंड मशीन फांक रही धूल 
करसोग नागरिक चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट का पद लगभग 2 वर्षों से खाली है, जिसके चलते लाखों की लागत से लगी मशीन धूल फांक रही है। अच्छे स्वास्थ्य का दम भरने वाली सरकार भी अभी तक करसोग नागरिक चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट का पद नहीं भर पाई है।

क्या कहते हैं बीडीसी चेयरमैन भास्कर शर्मा
इस बारे जब बीडीसी चेयरमैन भास्कर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करसोग जनमानस की इस आवाज को कई बार हाऊस में उठाने के बाद सरकार के सामने भी रखा गया परन्तु सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।

क्या कहते हैं समाजसेवी पूर्ण चंद कौंडल
समाजसेवी पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि जनता के साथ मिलकर कई बार इस बारे धरने-प्रदर्शन भी किए गए परंतु रेडियोलॉजिस्ट पद अभी भी खाली पड़ा है, जिसका खमियाजा करसोग की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay