यूजीसी नेट/जेआरएफ की परीक्षा में छाए केंद्रीय विवि के होनहार

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 06:23 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन):  हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जून-2020 यूजीसी नेट/जेआरएफ की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। बीते कुछ सालों की अपेक्षा इस बार दोगुना विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। विवि के 48 छात्र-छात्राओं में से 12 ने जेआरएफ और 36 ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। केंद्रीय विवि की जनसंपर्क अधिकारी डा. पूजा अवस्थी ने बताया कि इस बार सबसे अधिक अर्थशास्त्र विभाग से 8 छात्र-छात्राओं ने जेआरएफ और नेट की परीक्षा पास की है । अर्थशास्त्र विभाग से आयुषि गौतम और निवेदिता चौहान ने जेआरएफ, श्रावस्ती सोनी, विजय कुमार, विकास, गुलशन के ठाकुर,  पवन कुमार और अंकिता ने नेट की परीक्षा पास की है। वहीं अन्य विभागों में पयर्टन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग से नवीन धनवाल,  विशाल चौधरी,  राहुल कौंडल, सौरभ कुमार और अजय कुमार ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग से सुप्रिया प्रधान ने नेट और जेआरएफ के लिए और अजीत, रश्मि, रेखा, विशाखा पखरेटिया ने नेट की परीक्षा उतीर्ण की है। अंग्रेजी विभाग से सूरज सोनी ने जेआरएफ और नरेन, वर्णिका, कृष्ण नेगी और बलबीर ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

राजनीति विज्ञान विभाग से सुनील कुमार ने नेट और शिक्षा विभाग से विकास ने जेआरएफ तथा रेणु नयाल,  तौसिफ मलिक और माधुरी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। हिन्दी विभाग से मंजना, सुरुचि, शालु, रिचा और धर्म चंद ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। न्यू मीडिया विभाग से अमित कुमार करवासरा, अली जॉन प्रेमी और इशान भूषण ने नेट की परीक्षा पास की है। कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना विभाग से सागर ने नेट की परीक्षा पास की है। बिजेनस स्कूल से मोनिका, तनवी, अंजली और अंजली ठाकुर ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। संस्कृत विभाग से रवि, गौरव और दिलीप वशिष्ठ ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीन द्याल उपाध्याय अध्ययन केंद्र के छात्र अमर कुमार ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं इतिहास विभाग के 3 छात्रों सौरभ राय ने जेआरएफ, मदन लाल और राकेश कुमार ने नेट की परीक्षा पास की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News