पंचायत सचिवों के 239 पद भरने के लिए टाइपिंग टैस्ट का शैड्यूल जारी

Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:41 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): पंचायती राज संस्थानों में 12 जिला परिषदों के अधीन रिक्त पड़े पंचायत सचिवों के 239 पदों को भरने के लिए टाइपिंग टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। यह टाइपिंग टैस्ट 20 से 22 जुलाई तक आयोजित होगा। टाइपिंग टैस्ट तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित किया जाएगा। बीते कई दिनों से उम्मीदवार इस शैड्यूल के जारी होने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए शैड्यूल जारी किया गया। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 239 पंचायत सचिवों के पदों को भरने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

इन पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के माध्यम से बीते वर्ष 22 अक्तूबर को प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केेंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा में 26299 उम्मीदवार बैठे थे। परीक्षा आयोजित होने के बाद बीते 5 अप्रैल को विश्वविद्यालय ने लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। पंचायती राज विभाग ने यह परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को सौंपा था। अब आगे की प्रक्रिया यानी टाइपिंग टैस्ट आयोजित करने का जिम्मा तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को दिया गया। उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिवों की श्रेणी के प्रदेश के विभिन्न जिला परिषदों में रिक्त पड़े 239 पदों में से जिला बिलासपुर में 9, चम्बा में 2, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 50, किन्नौर में 1, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में 2, मंडी मेें 50, शिमला में 50, सिरमौर मेें 22, सोलन में 19 और ऊना में 2 पदों को भरा जाएगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि पंचायत सचिवों के 239 पद भरने के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला 20, 21 व 22 जुलाई को टाइपिंग टैस्ट आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र ही 239 पंचायत सचिव पंचायतों में नियुक्ति के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसके अलावा तकनीकी सहायकों के नए सृजित 124 व पहले से ही रिक्त 40 पदों की भर्ती प्रक्रिया उपमंडल अधिकारी (नागरिक) की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  

Content Writer

Vijay