सऊदी अरब से दो युवक हुए रिहा, 12 की भी जल्द वापसी: जयराम

Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:15 PM (IST)

शिमला (योगराज): सऊदी अरब में फंसे मंडी के 14 युवकों के मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 14 में से 2 लोगों को वापिस लाया जा चुका है और बाकी बचे हुए युवकों को भी जल्द सुरक्षित हिमाचल लाया जाएगा। सरकार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मसले को लेकर बात की है। युवकों के परिजनों से भी पूरी जानकारी जुटाकर विदेश मंत्रालय को लिखित मेंं सारी भेज दे दी गई है, ताकि जल्द से जल्द युुुुवकों वापिस घर लाया जा सके। कुछ समय से हिमाचल प्रदेश के लोगों को ज्यादा पैसे और अच्छी नौकरी इत्यादि का लालच देकर विदेश भेजने के मामले सामने आए हैं जो बाद में वीजा एक्सपायर होने के चलते विदेश में फंस जातेे हैं। इसलिए सरकार फर्जी एजेंटो पर भी कानून सख्त करने पर विचार कर रही है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Ekta