Shimla: ननखड़ी के बनीबासा में गैस सिलैंडर फटने से 2 मंजिला मकान जलकर राख, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 03:07 PM (IST)
रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी स्थित खोलीघाट पंचायत के वार्ड नंबर-3 बनीबासा में एक दो मंजिला मकान आग की भेंढ़ चढ़ गया। घटना का कारण मकान में रखे गैस सिलैंडर का फटना बताया जा रहा है। इसके चलते भीषण आग लग गई, जिसने पूरा घर चपेट में ले लिया। आग की लपटों के कारण घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में परिवार के 5 सदस्य इस कड़कती ठंड में बेघर हो गए।
बताया जा रहा है कि बीती शाम गोविंद सिंह उर्फ राम लाल के लकड़ी से बने 5 कमरों वाले दो मंजिला मकान में अचानक गैस सिलैंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग पूरी तरह से फैल गई। सिलैंडर के फटने के बाद आग इतनी तेजी से भड़की कि परिवार के लोग अपने प्राणों की रक्षा करते हुए किसी तरह बाहर भागे। ग्रामीणों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सफलता नहीं मिल सकी। परिवार की आंखों के सामने ही आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
उधर, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ननखड़ी मदन कौशिक ने बताया कि आग से हुए नुक्सान की रिपोर्ट राजस्व विभाग की टीम द्वारा तैयार की जा रही है। वहीं प्रभावित परिवार को 10000 की राशि सहित 5 कंबल और अन्य सामान फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here