युकां के 2 संयोजक 6 साल के लिए निष्कासित, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 09:58 AM (IST)

शिमला (राक्टा): कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना 2 युकां नेताओं को भारी पड़ा है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने 2 नेताओं को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया है। भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी हिमाचल प्रदेश जगदेव गागा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कांग्रेस संगठन के खिलाफ सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार व अभद्र टिप्पणी करने पर हर्ष सैणी, जो जिला ऊना सोशल मीडिया युवा कांग्रेस के संयोजक हैं और अखिलेश चौधरी जो हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक हैं, को 6 साल के लिए युवा कांग्रेस से निष्कासित किया गया है। 

संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

उन्होंने कहा कि संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। सूचना के अनुसार 2 युकां नेताओं द्वारा अपने ही नेताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी से संबंधित शिकायत पार्टी हाईकमान को की गई थी। इसी कड़ी में शिकायत ठीक पाए जाने के बाद 2 नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। जगदेव गागा के अनुसार युवा कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है। इसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी लोस चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में युकां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News