वैक्सीनेशन के बाद दो और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

Sunday, Feb 14, 2021 - 11:08 AM (IST)

शिमला : कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला के दो और डॉक्टर संक्रमित हैं। इनकी संख्या अब पांच हो गई है। इन डॉक्टरों में कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिस पर टेस्ट लिए गए थे। अब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, हमीरपुर में वैक्सीन लगने के बाद सातवें दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। इन्हें सांस लेने में तकलीफ है। कार्यकर्ता को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है। आईजीएमसी में पॉजिटिव दोनों पीजी डॉक्टर हैं। हालांकि, इन डॉक्टरों ने वैक्सीन की पहली डोज की अवधि का समय पूरा नहीं किया है। 28 दिन बाद इन्हें दूसरी डोज लगाई जानी थी। अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरी डोज तब लगाई जाएगी, जब रिपोर्ट निगेटिव आएगी। उधर, मामले सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस पर चुप्पी साध ली है। 
 

Content Writer

prashant sharma