Solan: दो नकाबपोशों ने ताला तोड़ दुकान को बनाया निशाना, चोरी किए हजारों रुपये के मोबाइल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:24 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बद्दी के भूपनगर में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। घटना बीती रात की है जब दो नकाबपोश शातिर चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 80 हजार रुपये के 10 महंगे मोबाइल ले उड़े। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

दुकान मालिक को सुबह हुई चोरी की जानकारी

बद्दी के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले युवक रामपाल की भूपनगर में मोबाइल की दुकान है। रोज की तरह वह बीती रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। घबराते हुए जब उसने अंदर जाकर जांच की, तो पाया कि दुकान से 10 महंगे मोबाइल फोन गायब थे। चोरी गए मोबाइलों की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर

घटना की जानकारी मिलते ही रामपाल ने तुरंत बद्दी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रामपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जब उन्होंने फुटेज चेक किया तो दो चोर स्पष्ट रूप से नजर आए। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर करीब 2:30 बजे के आसपास दुकान में प्रवेश किया और मोबाइल चोरी कर ले गए।

फुटेज में दिख रहा है कि दोनों चोरों ने अपने चेहरे छिपाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया था। एक युवक ने अपनी टी-शर्ट निकालकर मुंह पर बांध ली थी, जबकि दूसरे ने मफलर से अपना चेहरा छिपाया था। वे कुछ ही मिनटों में चोरी करके मौके से फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News