बगढार की दो छात्राओं का श्रेष्ठा योजना के तहत हुआ चयन
punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 05:14 PM (IST)

बनीखेत (दर्शन): भारत सरकार की श्रेष्ठा योजना के तहत शिक्षा खण्ड बनीखेत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार की दो छात्राओं का चयन हुआ है। बगढार स्कूल की 9वीं कक्षा की चांदनी व 11वीं कक्षा की नीलाक्षी का चयन भारत सरकार की श्रेष्ठा योजना में आवासीय विद्यालय में अध्ययन के लिए चयन हुआ है। है। जिसके तहत इन दोनों छात्राओं की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
शनिवार को दोनों छात्राओं का दाखिला डल्हौजी के प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय डी.ए.वी. डल्हौजी में हुआ है। चयनित छात्राओं को प्रधानाचार्या नागेश्वर सिंह व स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों व उनके माता पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।