दो दिन कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:01 PM (IST)

कुल्लू दिलीप : प्रदेश में मौसम विभाग ने खराब मौसम को 10 व 11 जुलाई को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसके बाद कुल्लू जिला प्रशासन ने भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और स्थानीय लोगों व सैलानियों को ऊंची पहाड़ियों व नदी नालों के आसपास न जाने की हिदायतें दी है। उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने कहा कि मानसून सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान भारी वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, पत्थर गिरने जैसी अनेक प्रकार की आपदाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है और खासकर लोक निर्माण व बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग के अभियंताओं को हर समय तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं आम जनमानस से भी सुरक्षा के लिहाज से हर संभव  सावधानियां बरतनें का आग्रह किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी 10 व 11 जुलाई को प्रदेश के कुछ भागों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, वहीं कुल्लू जिला में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते अनेक जगहों पर पहाड़ों से पत्थर गिरने, ल्हासे गिरने व नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों से बाहर निकलते समय सावधारी बरतें। पहाड़ों व नदी-नालों की ओर रूख न करें, बच्चों व बुजुर्गों को घरों से बाहर जाने से रोकें। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे सैलानियों तथा प्रवासी मजदूरों को भी पहाड़ों तथा नदी-नालों के समीप संभावित खतरों के बारे में सतर्क करें। उन्होंने आपात की स्थिति में टॉल-फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क करने को कहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News