ज्वालामुखी में सम्पन्न हुई संस्कार भारती की दो दिवसीय कार्यशाला

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 03:39 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : संस्कार भारती कला व साहित्य जगत की विधाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए समय समय पर अपने कार्यकताओं के कार्य निपुणता के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं करती है। इसी उपलक्ष्य पर ज्वालामुखी के अग्रवाल धर्मशाला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका आज समापन किया गया। इस कार्यशाला में हिमाचल व हरियाणा के प्रांतीय दायित्ववान कार्यकर्ता व विद्या संयोजक, अखिल भारतीय मंत्री प्रसिद्ध बांसुरी वादक चेतन जोशी, सह क्षेत्र प्रमुख नवीन शर्मा मौजूद रहे। कार्यशाला समापन की अध्यक्षता संस्कार भारती सम्पर्क अधिकारी नेरी शोध संस्थान के निदेशक डॉ चेत राम गर्ग ने की। 

कार्यशाला में हिमांचल पंजाब हरियाणा के प्रसिद्ध 60 कलाकार व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिल भारतीय मंत्री प्रसिद्ध बांसुरी वादक चेतन जोशी ने बताया संस्कार भारती की स्थापना ललित कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय चेतना लाने का उद्देश्य सामने रखकर की गयी थी।  आज देशभर में संस्कार भारती की 1200 से अधिक इकाइयाँ कार्य कर रही हैं। समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है। कार्यशाला में राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, कृष्ण रूप-सज्जा प्रतियोगिता, राष्ट्रभावना जगाने वाले नुक्कड़ नाटक, नृत्य, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, काव्य, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन संस्कार भारती द्वारा किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News