शिमला के Sanjoli college में दो दिवसीय Conclave, 9 मंत्रालयों के इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Saturday, Mar 09, 2019 - 04:56 PM (IST)

शिमला(योगराज): प्रदेश के युवाओं में नेतृत्व क्षमता पैदा करने और राजनीति में सक्रियता बढ़ाने के मकसद से प्रदेश छात्र संघ संसद द्वारा संजौली कॉलेज में दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कॉन्क्लेव के पहले दिन प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों से आए छात्रों ने युवाओं में बढ़ते नशे पर चर्चा की। हिमाचल प्रदेश छात्र संसद के कार्यकारी निदेशक सुधांशु ठाकुर ने कहा कि सम्मेलन में युवाओ में नेत्तृत्व क्षमता बढ़ाने ,नशे के दुष्प्रभावों, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा की गुणवता पर चर्चा के सत्र आयोजित किए जाएंगे।सम्मेलन के दूसरे दिन एक संसदीय सत्र भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 9 मंत्रालयों के अलग अलग मुद्दों पर छात्र अपने विचार सांझा करेंगे।

 

सुधांशु ठाकुर ने कहा कि भारतीय छात्र संसद से प्रेरित होकर हिमाचल छात्र संसद का गठन किया गया है जिससे युवाओं की देश की राजनीती में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो सके। वहीं सुधांशु ठाकुर ने बताया कि छात्र संसद में जो भी प्रस्ताव आएंगे उन्हे प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। जिससे सरकार उन सुझावों पर विचार कर सके। वहीं छात्र संघ संजौली से लेकर लक्कड बाजार तक एक लोकतंत्र के लिए मार्च निकालेगा।

kirti