100 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 12:16 PM (IST)

बिलासपुर : कोरोना संकट के चलते हिमाचल प्रदेश में जहां लॉकडाउन चल रहा है, इस सबके बीच भी नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशे का कारोबार करने वाले अब भी सक्रिय है। समय-समय पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। ताजा मामला घुमारवीं उपमड़ल के घुमाणी चौक का है। जहां पुलिस ने रविवार सुबह लगभग 6ः30 बजे कार से चिट्टा बरामद किया। कार में बैठे दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह घुमाणी चौक पर पुलिस थाना प्रभारी सृष्टि पाड़े के नेतृत्व में नाका लगाया गया था। इसी बीच बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ आ रही कार क्रमांक एचपी -69-4533 को जब जांच के लिए रोका तो कार चला रहा युवक घबरा गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 100.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गहन छानबीन की जा रही है। युवकों की पहचान चालक सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय बिशन दास गांव व डाकघर कुठेड़ा तथा दूसरा आशीष पुत्र नंदलाल ठाकुर गांव जोलपलाखी डाकघर कुठेड़ा के रुप में हुई है। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि थाना घुमारवी में मामला दर्ज कर दिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही हैं। दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News