आग में झुलसे अढ़ाई वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 03:52 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू के भुंतर स्थित सब्जी मंडी के पास विश्वकर्मा कॉलोनी में शुक्रवार शाम को एक घर में अचानक लगी आग में झुलसे दो छोटे बच्चे में से एक ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार अविनाष कुमार निवासी शमशी तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने अपना स्लेटपोश मकान तीन वर्ष पहले एक नेपाली निवासी राम बहादुर पुत्र चंद बहादुर निवासी गांव फूल गांव, डाकघर सिधेश्वरी आंचल रावती नेपाल को किराए पर दिया था। उक्त नेपाली अपनी पत्नी व दो बच्चों (उम्र 6 वर्ष व अढ़ाई वर्ष) के साथ यहां रह रहा था।

बीते कल राम बहादुर लाशनी में सेब व टमाटर की लोडिंग के लिए गया था जबकि घर में उसकी पत्नी व उसके 2 बच्चे मौजूद थे। पत्नी जब दुकान से सब्जी लाने गई तो इस दौरान दोनों बच्चे घर में लाइटर से खेल रहे थे। लाइटर जलाने से कमरे की दीवार व छत के तख्तों में लगी अखबरों ने आग पकड़ी ली जोकि तेजी से फैल गई और इसमें दोनों बच्चे झुलए गए। झुलसे हुए दोनों बच्चों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान अढ़ाई वर्षीय बच्चे ने आज दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News