कुल्लू के शिला गांव में आग से अढ़ाई मंजिल मकान जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 01:41 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू की खराहल घाटी के चतानी पंचायत के शिला गांव में सुबह के समय अचानक आग लग गई। आग के कारण अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वहीं प्रभावित परिवार को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शीला गांव में दो भाइयों हेमराज व धनी राम का 12 कमरों का मकान अचानक सुबह के समय जल उठा। मकान में आग लगता देख स्थानीय ग्रामीण भी मौक़े पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। वही अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भी सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण प्रभावित परिवार को 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंप दी जाएगी। एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान के आकलन के निर्देश दिए गए हैं और प्रशासन के द्वारा भी प्रभावित परिवार की मदद की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News