कछुआ चाल चल रहा नूरपुर नगर का प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 11:45 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : करीब 5 साल की लम्बी अवधि बीत जाने के बावजूद नूरपुर नगर का कूड़ा निष्पादन संयंत्र अस्तित्व में नहीं आ सका है। स्थानीय नगर परिषद द्वारा इसके लिए हाउसिंग काॅलोनी के पास चिन्हवां रोड पर 5 कनाल सरकारी भूमि चिन्हित की थी लेकिन कथित औपचारिकताओं के चलते इतने लम्बे समय में यह संयंत्र नहीं बन पाया तथा नगर से निकलने वाला समस्त कूड़ा-कर्कट इसी क्षेत्र में डम्प कर जलाकर नष्ट करने की वर्षों पुराना प्रणाली बदस्तूर जारी है। काफी समय से इस स्थल पर कूड़ा-कर्कट डम्प करने का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उनके विरोध के दृष्टिगत 8 साल पहले यहां की नगर परिषद द्वारा इस संयंत्र का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था लेकिन 3 साल की अवधि इस संयंत्र का स्थल खोजने में लग गई। बाकी ऑपचारिकताओं का सिलसिला अभी तक जारी है। नप पूरपुर की कार्यकारी अधिकारी राखा कौशल का कहना है कि चिन्हित स्थल की भूमि को हाल ही में शहरी विकास विभाग के नाम पर ट्रांसफर किया गया है। विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। विधायक राकेश पठानिया का कहना है कि यह प्रोजैक्ट मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है तथा इसकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसको शहरी विकास विभाग से जल्द ही क्लीयर करवाकर अस्तित्व में लाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News