हिमाचल में बारिश से मौसम ने बदली करवट, 12 अप्रैल तक जारी रहेगा सिलसिला(Video)

Monday, Apr 08, 2019 - 03:04 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम खराब हो गया है। शिमला समेत पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। शिमला सिरमौर, मंडी ,किन्नौर में सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी 4 से 5 डिग्री गिरावट की गई दर्ज की गई है। आने वाले 4-5 दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया है कि प्रदेश के कुछ एक जिलों में 12 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज के दिन बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि, गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी चार से पांच डिग्री गिरावट दर्ज की गई है।





 

Ekta