फिर खराब हुई हिमाचल परिवहन की बस, यात्री परेशान

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 03:54 PM (IST)

तुनुहट्टी, (संजय): हिमाचल परिवहन पालमपुर डिपो की बस एक्सीलेटर में खराबी आ जाने के चलते तुनुहटी में रुक गई, जिससे यात्री लगभग एक घंटा तक परेशान हुए। होली से पालमपुर जाने वाली इस बस का रूट वैसे तो वाया जोत है लेकिन कुछ माह से यह रास्ता बंद होने के कारण इस रूट से जाने वाली सभी बसें चम्बा-पठानकोट हाईवे से होकर जा रही हैं। बस में खराबी आ जाने के बाद चालक के द्वारा बस को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन चालक के कुछ देर के प्रयास के बाद बस ठीक न होने के कारण बस में सवार सभी यात्रियों को चालक-परिचालक द्वारा अन्य दूसरी बसों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर भेजा गया। यात्रियों को भेजने के उपरांत चालक के कुछ देर के और प्रयास के बाद बस को कुछ हद तक ठीक करके ले जाया गया। निगम को भी लम्बी दूरी पर जाने वाली बसों का रखरखाव सही तरीके से रखना चाहिए ताकि लोगों को ज्यादा परेशान न होना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News