CM के सराज में इग्लू हाउस के बाद बर्फ में टयूब स्कीईंग शुरू, पर्यटको में भारी उत्साह

Tuesday, Jan 21, 2020 - 05:17 PM (IST)

करसोग(धर्मवीर) : करसोग,मंडी जिला की सराज घाटी के भाटकीधार में इग्लू हाउस के बाद स्थानीय युवाओं ने बर्फ में टयूब स्कीइंग शुरू करके पर्यटको को आकर्षित करने का सराहनीय काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बाद स्थानीय युवाओं ने टयूब स्कीइंग शुरू कर दी है।

जिससे भाटकीधार में पर्यटको का तांता लग गया है। मनाली के बाद सराज में इग्लू हाउस बनने और अब टयूब स्केटिंग होने से सराजघाटी भी पर्यटन की ओर बढ़ने लगी है। स्थानीय निवासी मुरारी लाल ने बताया कि भाटकीधार के नन्देहल पन्देहल में इग्लू हाउस और ट्यूब स्कीइंग देखने आसपास के सैकड़ों लोग आ रहे है। उन्होंने सरकार और पर्यटन विभाग से मांग उठाई है कि भाटकीधार को पर्यटन की दृष्टि से जल्द विकसित किया जाए।

जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। सराज सीएम जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है और सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट भी पर्यटन है। सीएम खुद प्रदेश के दार्शनिक स्थलों को विकसित करने के लिए प्रयास में है। मंगलवार को एक बार फिर बर्फबारी होने से पर्यटको और लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

kirti