ट्रूनाट और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की तकनीक कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में बनी गेम चेंजर: सीएमओ

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 06:33 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए और भी अधिक एहतियात की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में कोविड नियंत्रण कक्ष से पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों को बहुत हल्के में ले रहे हैं और बीमारी के बारे में गंभीर नहीं हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए देर से रिपोर्ट कर रहे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने रोगियों की 55886 नमूनों को संग्रहित किया है, जिनमें से अब तक 1743 (3.1 प्रतिशत) नमूने संक्रमित पाए गए हैं जबकि कोविड-19 के कारण 23 लोगों (1.3 प्रतिशत) की दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षण को बढ़ाने के लिए परीक्षण विभाग ने ट्रूनाट और रैपिड एंटीजेन टेस्ट परीक्षण की तकनीक शुरू की है। परीक्षण के ये 2 नए और तीव्र रूप कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में गेम चेंजर बन गए हैं। ये परीक्षण कुछ मिनटों से लेकर एक घंटे में सक्रिय केस रोगियों को पहचानने और अलग करने के लिए तेज परिणाम प्रदान करते हैं, जिससे संक्रमण शृंखला रोकने में मदद मिलती है। जिला कांगड़ा में अब तक 51595 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए जिसमें 1486 लोगों 2.9 प्रतिशत मामले संक्रमित पाए गए जबकि ट्रूनाट के 2563 टेस्ट में 94 लोगों के 3.7 प्रतिशत संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 163 आर.ए.टी. के 1728 टेस्ट में 163 लोगों के 9.4 प्रतिशत मामले संक्रमित पाए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News