चंडीगढ़-मनाली NH पर सीमैंट से भरा ट्रक पलटा, 2 घंटे थमे रहे सैंकड़ों वाहनों के पहिए

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 08:21 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): वीरवार को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 पर कैंचीमोड़ के समीप एक तीखे मोड़ पर सीमैंट से लदा एक ट्रक (एचपी 63-9009) अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया जबकि ट्रक को काफी नुक्सान हुआ है। वहीं हादसे के दौरान हाईवे पर दोनों ओर करीब 2 घंटे तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान सैंकड़ों वाहनों के पहिए थमे रहे।
PunjabKesari, Truck Accident Image

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जाम को देखते हुए सभी निजी व सरकारी बसों को बाया स्वाहण-पुलाचड भेजा तो वहीं पंजाब रोडवेज की मनाली और मणिकर्ण से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली कई बसें बाया नालागढ़ भेजी गईं। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को के्रन द्वारा सड़क से हटाकार यातायात को पूर्ण रूप से बहाल किया जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News