ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अदानी ग्रुप के खिलाफ बीडीटीएस ऑफिस में दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 10:35 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): बरमाणा में एसीसी सीमैंट कारखाना प्रबंधन एवं ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच मालभाड़े को लेकर चला गतिरोध शुक्रवार को 23वें दिन में पहुंच गया है, जिसके चलते ट्रक ऑप्रेटर्ज ने बीडीटीएस कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अदानी समूह के विरुद्ध गुबार निकाला तथा प्रदेश सरकार से इस मसले को शीघ्र हल करने की मांग की।

इस अवसर पर बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, संतोष ठाकुर, नंदलाल ठाकुर व अमर सिंह चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अदानी समूह फैक्टरी में की गई तालाबंदी के नाम पर ट्रक ऑप्रेटर्ज को जिम्मेदार ठहराकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। 

बरमाणा में एसीसी सीमैंट कारखाना प्रबंधन एवं ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच मालभाड़े को लेकर लंबे अंतराल से चल रहे गतिरोध का कोई भी हल नहीं निकलने पर 7 जनवरी को सुबह 11 बजे बरमाणा में ट्रक ऑप्रेटर्ज के हकों की लड़ाई के लिए विशाल धरना-प्रदर्शन होगा। इसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सम्मिलित होंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News