Sirmaur: चालक ने खाेया संतुलन और सड़क किनारे पलट गया बजरी से भरा ट्रक, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:17 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में एक बार फिर तेज रफ्तारी और ओवरलोडिंग का कहर देखने को मिला। यहां सालानी पुल के पास स्थित फोनिक्स उद्योग के नजदीक एक बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। बताया जा रहा है कि ढलान पर ट्रक चालक वाहन से अपना संतुलन खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने पहुंचकर सामान्य करवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बड़ी राहत की बात है कि ट्रक सड़क किनारे ही पलट गया। यदि ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क जाता तो बड़ा हादसा हाे सकता थ। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे ट्रकों को लेकर भय का माहौल है, क्योंकि पता नहीं कब कौन-सा ट्रक किसी बड़े हादसे को न्याैता दे दे।
बता दें कि यह इस तरह की पांचवीं घटना है। ये ट्रक न केवल ओवरलोड होते हैं, बल्कि इनकी ऊंचाई भी तय मानकों से ज्यादा होती है। इसी वजह से ढलान पर चालक अक्सर संतुलन खो देते हैं और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन, पुलिस और आरटीओ से मांग की है कि ऐसे ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए और इन पर नकेल कसी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

