हरोली में आम की लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ा, वन विभाग की 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 11:27 PM (IST)

ऊना (मनोहर): रोक के बावजूद आम के पेड़ों का चोरी-छिपे कटान हो रहा है। वन विभाग की टीम ने हरोली में आम के पेड़ की लकड़ी से लदा एक ट्रक पकड़कर 3 लोगों को काबू किया है। इस संबंध में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वन विभाग को सूचना मिली कि हरोली क्षेत्र के एक गांव से आम का पेड़ काटा गया है और उसे ट्रक में भरकर बाहर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा 3 टीमों का गठन किया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आम के कटे पेड़ को काटकर ट्रक में डाला गया था। इस ट्रक पर तिरपाल डालकर उसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
चालक ने ट्रक को हरोली में सड़क के किनारे खड़ा किया और वहां से फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने हरोली में खड़े ट्रक से जब तिरपाल हटाया तो उसमें आम का कटा हुआ पेड़ बरामद किया गया। जब छानबीन की तो ट्रक के चालक को मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने इस संबंध में कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरओ ऊना संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक की तलाशी के बाद ट्रक चालक और आम का पेड़ कटवाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। यह आम का पेड़ भदौड़ी क्षेत्र से काटा गया बताया जा रहा है। इस ट्रक में करीब 90 क्विंटल आम की लकड़ी बरामद की गई है। इस संबंध में वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।