ठंडे वातावरण में पैदा होने वाली TROUT FISH का उत्पादन अब बिलासपुर में होगा

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 01:55 PM (IST)

बिलासपुर : ठंडे वातावरण में पैदा होने वाली ट्राऊट मछली का उत्पादन अब बिलासपुर में भी होगा। जानकारी के अनुसार मत्स्य पालन विभाग ने गोबिंदसागर झील में ट्रायल के आधार पर ट्राऊट मछली का बीज केज कल्चर में डाला था। विभाग का यह प्रयास सफल रहा है। ट्राऊट मछली के उत्पादन के लिए तापमान करीब 20 डिग्री सैल्सियस होना चाहिए तथा बिलासपुर में सर्दियों के दौरान इतना तापमान गोबिंदसागर झील में रहता है। इसके चलते ही विभाग ने सर्दियों के मौसम में गोबिंदसागर जलाशय में अस्थायी तौर पर ट्राऊट मछली का 500 बीज केज कल्चर में डाला था तथा विभाग का यह प्रयोग सफल रहा है। विभाग ने अब सर्दियों के मौसम में बिलासपुर में भी ट्राऊट मछली का उत्पादन करने का निर्णय लिया है।

इतना ही नहीं, कोल डैम जलाशय में तो ट्राऊट का उत्पादन करने के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल है। विभाग ने अब कोल डैम में भी ट्राऊट उत्पादन करने की तैयार की है। विभाग द्वारा शुरूआती दौर में कोल डैम जलाशय में 24 केज कल्चर लगाए जाएंगे। इसके लिए विभाग को 72 लाख रुपए का प्रोजैक्ट मंजूर हो गया है। यदि विभाग की यह योजना सिरे चढ़ती है तो बिलासपुर के लोगों को भी ट्राऊट का जायका मिलेगा। मत्स्य पालन विभाग बिलासपुर के निदेशक सतपाल मेहता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोबिंदसागर में किया गया ट्रायल सफल रहा है और यदि कोल डैम में भी प्रयास सफल हुए तो वहां पर ज्यादा ट्राऊट का बीज डाला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News