शोघी में बिजली की तारों से टच हुआ ट्राला, चालक की हुई मौत

Sunday, Feb 21, 2021 - 08:34 PM (IST)

शोघी (राजेश): शोघी में बिजली की तारों से ट्राला लगने के कारण चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुपरिम ऑन इंडिया परमिट ट्रक ट्राला शोघी में गोयल मोटर तारादेवी की मारुति की गाड़ियां लेकर आया था। यहां पर भारती फिलिंग स्टेशन से कुछ ही दूरी पर गाड़ियां उतारने के बाद जब चालक ट्राले को मोड़ रहा था तो बिजली की एचटी लाइन नीचे होने कारण ट्राला उससे टच हो गया। इस दौरान पूरी गाड़ी में एकदम चिंगारियां निकलीं और चालक गुरनाम सिंह (60) गांव रायपुर डाकघर हमरावली जालंधर उसकी चपेट में आ गया।

हादसे के तुरंत बाद एंबुलैंस में चालक को शोघी सीएचसी लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। शोघी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की व ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू किया। वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। थाना बालुगंज के एसएचओ लक्षमण ठाकुर, शोघी के एएसआई देवराज व टीम ने मौके पर कार्रवाई व दुर्घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि एचटी लाइन से दुर्घटना की यह दूसरी मौत है। विभाग का कर्मचारी हेमराम भी इसका शिकार हुआ था।

Content Writer

Vijay