शिमला में वन एवं परिवहन मंत्री ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Saturday, Nov 17, 2018 - 01:35 PM (IST)

शिमला(योगराज) : शिमला जिले के स्कैंडल पॉइंट में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 90वीं पुण्यतिथि पर वन एंव परिवहन मंत्री ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि लाला लाजपतराय ने अपनी पढ़ाई के दौरान लाहौर में भारत को पूर्ण राज्य दिलाने का फैसला कर लिया था और इस सोच के साथ उन्होंने 1928 में साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन किया। जिसमें वह अंग्रेजो द्वारा किए गए लाठीचार्ज में बुरी तरह से घायल हो गए थे। 17 नवम्बर 1928 को इनकी मृत्यु हो गई थी। लाजपत राय ने उसी दौरान कह दिया था कि उनके सिर पर पड़ने वाली एक-एक लाठी अंग्रेजी हुकूमत को खत्म करने के लिए कील का काम करेगी। इस अवसर पर शिमला की महापौर कुसम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा और जिला उपायुक्त अमित कश्यप सहित स्कूली बच्चों ने भी लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। बता दे पंजाब नोशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना भी लाला लाजपत राय ने की थी़ और लाजपत राय ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।

kirti