Solan: नववर्ष से पहले कालका से शिमला तक हुआ पैनोरेमिक कोच वाली रेल का ट्रायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 06:56 PM (IST)

परवाणू (विकास): नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से सैलानी सड़क व रेल मार्ग से शिमला पहुंच रहे हैं। फिलहाल कालका से शिमला मार्ग पर 6 रेलगाड़ियां चल रही हैं जिसमें नए साल के रश को देखते हुए रेलवे विभाग ने एक स्पैशल रेल भी चलाई है। कालका से शिमला रेल मार्ग से जाना सैलानियों की पहली पसंद है, जिसके चलते लंबी वेटिंग के साथ सभी रेलगाड़ियां फुल चल रही हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भारी रश को देखते हुए रेलवे विभाग नए साल पर पहले हफ्ते में स्पैशल रेल चला सकता है। फिलहाल अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

मंगलवार सुबह कालका से शिमला के लिए 6 डिब्बों वाली पैनोरेमिक कोच वाली रेल एक बार फिर से कालका से शिमला ट्रायल के लिए गई। इस 6 कोच वाली रेल में यूएसबी व चार्ज प्लग, सीसीटीवी कैमरे, हैमर, लगेज रैक, डिस्प्ले स्क्रीन, एसी (हॉट व कोल्ड) आरामदायक पुश बैक कुर्सियां जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। दो सामान्य कोच जिसमें 30 यात्रियों के बैठने की सुविधा, एक फर्स्ट क्लास एसी कोच 12 सीटर व दो एसी कोच जिसमें 24 यात्रियों के बैठने की सुविधा है और एक गार्ड कोच लगा हुआ था। इसमें सभी डिब्बों में यात्रियों के स्थान पर सीट के पास लोहे के वजन तोलने वाले 50 किलो के वेट रखे गए थे ताकि रेल का यात्रियों के भार सहित ट्रायल किया जा सके। रेल के साथ तकनीकी जांच के लिए स्टाफ भी मौजूद रहा।

PunjabKesari

सीढ़ियों में लटक कर सफर कर रहे यात्रियों को पुलिस ने उतारा
मंगलवार को हिमालयन क्वीन में काफी रश देखने को मिला, जिसके जरनल डिब्बे में क्षमता से अधिक यात्री सफर करते दिखे। जरनल डिब्बे में लोग इतने अधिक थे कि बैठने की बजाय कोच में खड़े लोगों के हिलने तक की जगह नहीं थी। जब रेल चलने लगी तो कुछ यात्री रेल की सीढ़ियों में लटक कर सफर कर रहे थे, जिन्हें रेलवे पुलिस द्वारा डिब्बे से नीचे उतारा गया ताकि कोई सफर में दुर्घटना न हो जाए। कुछ यात्री बिना रिजर्वेशन के ही फर्स्ट क्लास कोच में बैठ गए, जिन्हें उतारने में भी रेलवे पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। रेल मार्ग से शिमला जाने के लिए इतना रश है कि लोगों को रेलों में जगह कम पड़ रही है। जो लोग रेल से नहीं जा पा रहे वे लोग सड़क मार्ग से शिमला की ओर जा रहे हैं। कोलकाता से परिवार सहित आए जनक राज ने बताया कि हमें रेल में टिकट नहीं मिल पाई जिसके चलते अब हम टैक्सी से शिमला जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News