शिमला में पेड़ की चपेट में आई कार, सैल्फी ने बचाई सवाराें की जान

Wednesday, Jan 08, 2020 - 06:52 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला में बर्फबारी के चलते पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को सिसिल होटल के नीचे एक पेड़ गिर जाने से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। वहीं पेड़ के गिरने से एक कार उसकी चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि जब यह हादसा हुआ तो कार में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार (पीबी-7263) के सवार कार से बाहर निकलकर सैल्फी ले रहे थे, जिसके चलते वे पेड़ की चपेट में आने से बच गए। इसकी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।

टनल 103 के पास पेड़ गिरने से यातायात ठप्प

वहीं टनल 103 के पास भी एक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है। यातायात बाधित होने और लगातार बर्फबारी जारी रहने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते कल भी टॉलैंड में वन विभाग कार्यालय के पास एक पेड़ कार पर गिर गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Vijay