हिमाचल में टैक्सियों से सफर करना हुआ महंगा, यात्रियों पर पड़ेगा बढ़े हुए किराए का बोझ

Thursday, Dec 06, 2018 - 04:15 PM (IST)

शिमला (जय): हिमाचल में बसों के बाद अब निजी टैक्सियों में सफर करने वाले यात्रियों पर सरकार ने किराए का अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया है। पर्यटकों सहित टैक्सियों में सफर करने वाले स्थानीय लोगों को निजी टैक्सी संचालकों को अब बढ़े हुए दाम अदा करने होंगे। राज्य सरकार ने विभिन्न स्थानों पर चलने के लिए टैक्सियों के प्रति किलोमीटर दाम अब तय कर दिए हैं। टैक्सी संचालकों को अब तय दामों के अनुसार ही टैक्सियों का किराया देना होगा। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। 6 सीटर टैक्सी कैब का पहले जहां गैर-जनजातीय क्षेत्रों में 8.74 प्रति किलोमीटर किराया वसूला जाता था, वहीं अब यह किराया 13.14 रुपए किया गया है।

इसके साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में यह दाम 9.61 रुपए से बढ़ाकर 14.1 रुपए किए गए हैं। मैक्सी कैब 8 सीटर गैर-जनजातीय क्षेत्रों में 10.43 से बढ़ाकर 14.83 किए गए हैं और जनजातीय क्षेत्रों में 11.47 से बढ़ाकर यह दाम 15.87 किए गए हैं। मैक्सी कैब 9 से 12 सीटर वाले वाहनों में गैर-जनजातीय क्षेत्रों में यह दाम 14.18 से बढ़ाकर 18.58 किए गए हैं वहीं जनजातीय क्षेत्रों में यह दाम 15.60 से बढ़ाकर 20 रुपए किए गए हैं। इसके साथ ही एयर कंडीशनर टैक्सी में गैर-जनजातीय क्षेत्रों में यह दाम 14 से बढ़ाकर 18.40 रुपए प्रति किलोमीटर किए गए हैं वहीं जनजातीय क्षेत्रों में यह दाम 17.50 से बढ़ाकर 21 रुपए किए गए हैं।

रात 11 से सुबह 6 बजे तक यह होगा भाड़ा

रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टैक्सियों का भाड़ा भी तय किया गया है। ऑर्डिनरी टैक्सी कार में यह दाम 110 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए किए गए हैं। इसके साथ ही मैक्सी कैब 8 सीटर के दाम 150 से बढ़ाकर 250 रुपए किए गए हैं। मैक्सी कैब 9 से 12 सीटर वाली टैक्सियों में यह दाम 200 से बढ़ाकर 300 रुपए किए गए हैं।

डेली बेसिज 8 घंटे के लिए यह होगा किराया

सरकार ने 8 घंटे तक हायर की जाने वाली टैक्सियों के दाम भी तय किए हैं। टैक्सियों में नॉन-ए.सी. इंडिका सहित मारुति 800, स्विफ्ट व आल्टो के दाम 4 रुपए प्रति कि लोमीटर से बढ़ाकर यह दाम 2 हजार रुपए फिक्स किए हैं। इसके साथ ही 8 घंटे में एडीशनल चार्ज के रूप में 150 किलोमीटर सफर करने के बाद नॉन-ए.सी. वाहनों में दाम 5.50 से बढ़ाकर 13 रुपए प्रति किलोमीटर किए गए हैं। ए.सी. टैक्सियों में इंडिका सहित मारुति 800, स्विफ्ट व आल्टो के 150 किलोमीटर तक 4 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2300 रुपए किराया किया गया है। इसके साथ ही 8 घंटे से अधिक समय होने पर अतिरिक्त चार्ज 5.50 प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 18 रुपए किया गया है।

8 सीटर वाहनों में यह होगा 8 घंटे का किराया

इसके साथ ही मैक्सी कैब 8 सीटर नॉन-ए.सी. वाहनों में 150 किलोमीटर के दाम 5.50 से बढ़ाकर 2500 रुपए किए गए हैं। इसके साथ ही 150 किलोमीटर से अतिरिक्त जाने पर 15 रुपए प्रति किलोमीटर किराया चुकाना होगा। मैक्सी कैब ए.सी. वाहनों में यह 8 घंटे का किराया 5.50 से बढ़ाकर 2800 किया गया है। इन वाहनों के 150 से अधिक किलोमीटर जाने पर प्रति किलोमीटर 19 रुपए किराया वसूल किया जाएगा। मैक्सी कैब 9 से 12 सीटर नॉन-ए.सी. वाहनों में 150 किलोमीटर सफर करने पर ये दाम 7 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किए गए हैं और इसके आगे जाने पर 19 रुपए प्रति किलोमीटर किराया चुकाना होगा।

Ekta