NH-707 पर सावधानीपूर्वक करें यात्रा, आपदा की स्थिति में 1077 पर करें सम्पर्क

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 04:54 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): डीसी सिरमौर राम कुमार गातम ने कहा कि पांवटा-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग-707 के चैड़ीकरण का कार्य एक साल से चल रहा है। वर्तमान में भारी बरसात के कारण  मार्ग पर कीचड़ होने के चलते फिसलन हो गई है। इससे यातायात अवरुद्ध होने एवं जान-माल के नुक्सान होने की संभावना रहती है। उन्होंने वाहन चालकों अपील की कि वह अति आवश्यक होने पर ही सावधानीपूर्वक यात्रा करें तथा किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकाल हैल्पलाइन नम्बर 1077 पर सम्पर्क करें। डीसी ने एसडीएम पांवटा साहिब, कफोटा व शिलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर निगरानी करने के भी निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्तए उन्होंने केंद्रीय परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक को पांवटा-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर 24 घंटे मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि यातायात अवरुद्ध न हो और आम जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News