कोरोना से लड़ने काे परिवहन मंत्री ने भेंट किया एक करोड़ का चैक

Friday, Apr 03, 2020 - 05:44 PM (IST)

शिमला : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपनी ओर से हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। आमजन के साथ व्यापारी, संस्थाओं के अलावा छोटे बच्चे भी आगे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पोंस फंड के लिए एक करोड़ रुपये का चैक भेंट किया। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के गायत्री परिवार की ओर से वीके भटनागर, गिरजानन्द शर्मा और डीएन वर्मा ने भी एक लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से इस फंड में उदारता से दान करने की अपील की, ताकि इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।
 

Edited By

prashant sharma