शिमला में जुटेंगे उत्तरी राज्यों के परिवहन मंत्री, जानने के लिए पूरी खबर

Sunday, Nov 18, 2018 - 09:05 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): परिवहन क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर उत्तरी राज्यों के परिवहन मंत्रियों का शिमला में सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन की तिथि को जल्द तय किया जाएगा। इसमें अंतर्राज्यीय बस सेवा, रोड टैक्स, बस किराया, बस रूट, पार्किंग स्थल और चालक-परिचालकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा होने की संभावना है। सम्मेलन में मेजबान हिमाचल प्रदेश के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के मंत्रियों व अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। इस दौरान अंतर्राज्यीय समझौतों के अनुसार बसों की आवाजाही सुनिश्चित करने पर भी चर्चा होगी। यह पहला मौका है जब उत्तरी राज्यों के परिवहन मंत्री परिवहन संबंधी मसलों पर सांझा रणनीति बनाने को राजी हुए हैं।

राज्यों की परिवहन व्यवस्था पर भी होगी मंत्रणा
उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत के राज्यों के बीच अंतर्राज्यीय बस सेवाओं की आवाजाही होती रहती है। इन बसों की नियमित जांच, बसों को पार्क करने, रात्रि ठहराव के वक्त चालकों व परिचालकों की दिक्कतें दूर करने और बिना रोड टैक्स के रूटों पर बसों की आवाजाही पर भी चर्चा होगी। परिवहन व्यवस्था को लेकर राज्यों की परिवहन व्यवस्था पर भी मंत्रणा होगी। इससे पहले शिमला में पर्यावरण जैसे मसलों पर उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्री व मंत्रियों के सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। प्रदेश का परिवहन विभाग इस सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है। हिमाचल को पड़ोसी राज्यों में रोड टैक्स और बसों की आवाजाही को लेकर आ रही समस्याओं बारे देखा जा रहा है।

Ekta