परिवहन मंत्री बोले- कुल्लू बस हादसे में किसी को भी नहीं दी क्लीन चिट(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 03:41 PM (IST)

शिमला(योगराज): कुल्लू हादसे में बस ड्राइवर और मालिकों को क्लीन चिट देने की खबरों का प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने खंडन करते हुए कहा कि सरकार ने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है। हादसे के बाद बस चालक का लाइसेंस और बस का परमिट रद्द किया। साथ ही आगामी जांच प्रक्रिया चल रही है। हादसा बेहद दुखद है सरकार ने बीते रोज ही आपात मीटिंग बुलाकर अधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं ताकि फिर से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि बस काफी ओवरलोड थी जिस वजह से ये हादसा पेश आया है। एचआरटीसी और पुलिस के अधिकारियों को ओवरलोडिंग की चैकिंग करनी चाहिए थी। लेकिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News