पूर्व मंत्री GS बाली के बयान का परिवहन मजदूर संघ ने किया कड़ा विरोध

Monday, Jan 07, 2019 - 09:32 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पूर्व परिवहन मंत्री जी.एस. बाली के बयान का हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने कड़ा विरोध किया है, वहीं उनके इस बयान को संघ ने कर्मचारियों की हमदर्दी बटोरने वाला बताया है। पूर्व मंत्री के बयान पर संघ अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री जी.एस. बाली परिवहन कर्मचारियों की हमदर्दी बटोरने की फिराक में हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री से पूछा कि 76 लाख रुपए में मिलने वाली इलैक्ट्रिक बस को एक करोड़ 91 लाख रुपए में किस मजबूरी में और किस की सलाह पर खरीदा गया था।

चिंतपूर्णी, ऊना, धर्मशाला, कुल्लू व मनाली के बस अड्डों के नवनिर्माण के कार्य का आबंटन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर सिर्फ सांठ-गांठ द्वारा एक ही पार्टी को कर दिया जिसने धर्मशाला में आज तक एक भी ईंट नहीं लगाई और 2 वर्ष से बस अड्डा फीस वसूली जा रही है। पूर्व मंत्री ने सरकार की स्वीकृति के बिना ही अपने चहेते रिटायर अधिकारियों को अवैध रूप से रिइम्पलाईमैंट देकर गलत काम करवाए और भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया। एच.आर.टी.सी. की बात करने से पहले वे कांग्रेस की 9 रैलियों में भेजी गई सैकड़ों बसों के किराए की अदायगी सुनिश्चित करें जो आज तक भी नहीं की गई है और जिसमें एक रैली के किराए को भेजा गया चैक भी बाऊंस हो गया है।
 

Ekta