हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसों पर परिवहन विभाग ने चालकों को दिए ड्राइविंग के 9 मंत्र

Sunday, Dec 10, 2023 - 05:52 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसों पर परिवहन विभाग ने प्रदेश के बस, ट्रक, टैक्सी व दोपहिया चालकों को ड्राइविंग के 9 मंत्र दिए हैं। विभाग का दावा है कि यदि इन 9 बातों का चालक पालना करते हैं ताे हादसों को कम किया जा सकता है और हादसों में किसी की मौत नहीं होगी। विभाग ने ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए रोड सेफ्टी सैल के विशेषज्ञों के साथ बैठकर ड्राइविंग स्किल सुधारने को 9 मुख्य सुधार सामने लाया है।

ड्राइविंग करते हुए इन बातों का रखें ध्यान
♦ वाहन चलाते हुए ध्यान न खोएं, शांत बनें और ड्राइविंग पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें।
♦ निद्रा अवस्था में ड्राइविंग न करें, सुनिश्चित करें कि ड्राइविंग करने से पहले पूर्ण विश्राम लें। 
♦ कार के भीतर ध्यान बंटना-रोड सेफ्टी सैल के अधिकारियों का कहना है कि वाहन चलाते समय ध्यान भटकना हादसों का सबसे बड़ा कारण है, ऐसे में ड्राइविंग करते हुए मोबाइल न चलाएं। 
♦ मौसम के प्रतिकूल: यात्रा-रोड सेफ्टी सैल के अनुसार हमेशा मौसम के प्रतिकूल यात्रा न करें। 
♦ उदंडतापूर्वक ड्राइविंग न करें, सामने के वाहन के बहुत अधिक नजदीक गाड़ी न चलाएं। 
♦ वाहन चलाते समय अन्य ड्राइवरों के वाहन चलाने का अनुमान लगाते रहें, मोड़ पर सिगनल जरूर दें। सड़क पर निर्धारित गति पर वाहन चलाएं। 
♦ आसानी से दिखाई न पड़ने वाले स्थानों की जांच किए बिना लेन न बदलें।
♦ विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार दुख व नशे की अवस्था में कभी वाहन न चलाएं। यह हादसों के होने का सबसे बड़ा कारण होता है। इसके अतिरिक्त यात्रा पर निकलने से पहले वाहन की जांच करें।
♦ प्रत्येक 15000 किलोमीटर पर ब्रेक पैड्स बदलें, घिसे हुए टायर बदलें।

2023 में अब तक सड़क दुर्घटनाओं में 564 की मौत
इस वर्ष यानी वर्ष 2023 अब तक प्रदेश भर 1399 सड़क दुर्घटनाओं में 564 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2344 लोग घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 से लेकर अब तक हुए सड़क हादसों का आकलन भी विभाग ने किया है, जिसमें 20904 सड़क हादसों में 8370 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 34754 लोग घायल हुए हैं।

विभाग आयोजित करेगा सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम 
परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने कहा कि परिवहन विभाग रोड सेफ्टी सैल ने 9 मुख्य बातों पर अध्ययन किया है। यदि वाहन चालक इन 9 बातों का वाहन चलाती बार ध्यान रखते हैं तो हादसे होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। विभाग प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसमें लोगों को यह जानकारी दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay