हिमाचल : सरकार ने 5 एसडीएम सहित 9 HAS व 5 IAS अधिकारी बदले, 3 HAS को अतिरिक्त जिम्मा

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 08:59 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने 5 आईएएस व 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए है जबकि 3 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सरकार ने जिन 9 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया है उनमें सोलन, डोडरोक्वार, ऊना, जयसिंहपुर व पद्धर के एसडीएम को भी बदला गया है। राज्य सरकार द्वारा तब्दील किए गए 9 एचएएस अधिकारियों में एमडी हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रमाीण विकास बैंक विवेक कुमार को एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन जगन ठाकुर को शहरी विकास विभाग, संयुक्त निदेशक शहरी विकास डाॅ. राखी सिंह को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, एसडीएम सोलन विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सिरमौर, एसडीएम डोडराक्वार विश्व मोहन देव चौहान को एसडीएम ऊना, एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन तब्दील किया गया है। एसडीएम काजा के लिए अंडर ट्रांसफर डाॅ. संजीव कुमार को कार्यकारी निदेशक हिमुडा, कार्यकारी निदेशक हिमुडा संजीव ठाकुर को एसडीएम जयसिंहपुर, संयुक्त निदेशक डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन सुरजीत सिंह को एसडीएम पद्धर के पद पर तैनाती दी गई। 
PunjabKesari

संदीप कदम को शिमला का नया मंडलायुक्त लगाया 
सरकार ने जिन 5 आईएएस अधिकारियों को तब्दील किया है, उसमें तैनाती का इंतजार कर रहे संदीप कदम को शिमला का नया मंडलायुक्त लगाया गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से प्रियातु मंडल को मुक्त करेंगे। उनके पास बागवानी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। बागवानी विभाग के निदेशक डाॅ. आरके परुथी को हिमुडा का सीईओ, निदेशक ऊर्जा ऋषिकेष मीणा को एमडी हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला व निदेशक विजिलैंस व विशेष सचिव गृह एवं सतर्कता राजेश्वर गोयल को हिमाचल उद्योग विकास निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राजेश्वर गोयल इस पद के अतिरिक्त दायित्व से राकेश कुमार प्रजापति को मुक्त करेंगे। विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन को राज्य कर एवं कराधान का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। 
PunjabKesari
इन 3 अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा
सरकार ने जिन 3 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कवंल को हिमाचल कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक, एमडी मिल्कफैड के भूपेंद्र कुमार को सर्व शिक्षा अभियान एवं राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान काराज्य परियोजना निदेशक तथा एसी टू डीसी सोलन संजय कुमार को सोलन के एसडीएम पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। 

सचिवालय सेवा के 2 अधिकारी बदले
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 2 अधिकारियों को भी तब्दील किया है। इसमें पर्सन पूल से वरिष्ठ निजी सचिव बोध राज चंदेल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज कार्यालय में वरिष्ठ निजी सचिव तहमीना बेगम को मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल के कार्यालय में तब्दील किया है। तहमीना बेगम को यह तैनाती निजी सचिव से वरिष्ठ निजी सचिव पद पर पदोन्नत होने के बाद दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News