हिमाचल में 14 उच्च और अधीनस्थ न्यायिक सेवा अधिकारियों के Transfer व Promotion आदेश जारी

Wednesday, May 22, 2019 - 09:33 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 14 उच्च व अधीनस्थ न्यायिक सेवा अधिकारियों के तबादला व पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन परवीन चौहान को इसी पद पर कोर्ट नं. 2 से तबदील कर कोटं नं. 1 में लगाया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिलासपुर विवेक शर्मा को पदोन्नत कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन-2, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणजीत सिंह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा पदोन्नत कर धर्मशाला की कोर्ट नं. 3 में लगाया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी यजुवेंद्र सिंह को रामपुर से तबदील कर धर्मशाला में इसी पद पर लगाया गया है। 

अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी शिमला हितेंद्र शर्मा को पदोन्नत कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिलासपुर, अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी होशियार सिंह वर्मा को पदोन्नत कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के पद से तबदील कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर के पद पर रिकांगपिओ में लगाया गया है। अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी पंकज को कसौली से तबदील कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा में सचिव के पद पर, अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर विवेक खेनल को ऊना की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के पद पर व अनिल कुमार सचिव ऊना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू के सचिव पद पर तबदील किया गया है।

हकीकत सचिव जिला सेवा प्राधिकरण कुल्लू को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर के पद पर, नेहा शर्मा सचिव जिला सेवा प्राधिकरण चम्बा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कसौल, आकांक्षा डोगरा को धर्मशाला से तबदील कर न्यायिक दंडाधिकारी पालमपुर-2, कनिका गुप्ता को न्यायिक दंडाधिकारी धर्मशाला-1 व दीपिका नेगी को पालमपुर से तबदील कर न्यायिक दंडाधिकारी धर्मशाला-2 तैनात किया गया है।

Ekta