ग्राम पंचायत डिवैल्पमैंट प्लान के लिए HIPA में ट्रेनिंग 26 से

Thursday, Dec 19, 2019 - 12:15 PM (IST)

शिमला(ब्यूरो): ग्राम पंचायत डिवैल्पमैंट प्लान के लिए हिप्पा में 26 दिसम्बर से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 1-1 हैड मास्टर और प्रिंसीपल को डिप्यूट करने के आदेश जिला उप निदेशकों को दिए हैं ताकि यह शिक्षा अधिकारी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर ग्राम पंचायत डिवैल्पमैंट प्लान का हिस्सा बन सकें। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 26 दिसंबर से लेकर 11 मार्च तक विभिन्न चरणों में चलेगा। इसके बाद 6 से 8 जनवरी तक सिरमौर और ऊना जिलों के शिक्षा अधिकारियों की ट्रेनिंग  होगी।

इसके बाद 20 से 22 जनवरी तक बिलासपुर और चम्बा जिला के लिए, 20 से 22 फरवरी तक हमीरपुर और कांगड़ा जिला के लिए 2 से 4 मार्च तक कुल्लू और किन्नौर जिला के शिक्षा अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। इसी के साथ 5 से 7 मार्च तक जिला मंडी और शिमला, 9 से 11 मार्च तक सोलन और ऊना जिला के हैड मास्टर और प्रिंसीपल के लिए ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी । शिक्षा विभाग में जिला उप निदेशकों को इन निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा है।

Edited By

Simpy Khanna