ऊझी घाटी में दुखद हादसा: टैंक में गिरकर भेड़पालक की हुई मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 01:13 PM (IST)

कुल्लू, (स.ह.): जिला की ऊझी घाटी स्थित नशाला गांव में भेड़पालक की गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अमर चंद पुत्र स्व. रामदयाल निवासी नशाला डाकघर लरांकेलो बराघ ढाप नामक जंगल में भेड़ें चराने गया था। वहां जल शक्ति विभाग का पानी टैंक भी है। ग्राम पंचायत नथाण की प्रधान पुष्पा देवी ने कहा कि पानी का टैंक ऊपर से खुला हुआ है और एक टैंक पानी से आधा भरा हुआ था।
भेड़ें चराते हुए अमर चंद की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे चक्कर आने के कारण वह टैंक में गिर गया। वहीं जब भेड़ें घर की तरफ आईं तो भेड़पालक की पत्नी कौशल्य देवी उसे ढूंढने खेत की तरफ गई और पति को टैंक में गिरा हुआ देखकर आसपास के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने उसे टैंक से निकाला और घर की ओर लाते हुए भेड़पालक की मौत हो गई।