हिमाचल में दर्दनाक हादसा: लकड़ी लेने गई महिला पर गिरा पत्थर, मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:44 AM (IST)

पांगी, (ब्यूरो): उपमंडल पांगी घाटी की पंचायत कुमार में एक हादसे में 34 वर्षीय महिला की पत्थर लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रंजना कुमारी पत्नी क्रांति कुमार निवासी ग्राम एवं डाकघर कुमार, तहसील पांगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रंजना कुमारी सूखी लकड़ियां इकट्ठा करने जंगल गई हुई थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर लुढ़ककर नीचे आया और सीधा उसके सिर पर जा लगा।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। चिकित्सक डा. विशाल शर्मा ने बताया कि महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News