हिमाचल में दर्दनाक हादसा: टेंपो-कार की हुई भीषण टक्कर, 17 साल के किशोर की मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:20 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कुल्लू जिले में एक दुखद सड़क हादसे ने खुशी के माहौल पर ग्रहण लगा दिया है। जरड़ इलाके में एक मालवाहक माजदा और एक छोटी कार के बीच हुई भीषण टक्कर में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है।
नवल किशोर (निवासी पिपलागे, भुंतर) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह टक्कर कार और माजदा के बीच हुई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो भाई गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इनमें 21 वर्षीय चालक दिव्यम शर्मा और उसका 17 वर्षीय छोटा भाई वंशकार शर्मा शामिल था। दोनों गौशाल, बंजार के रहने वाले थे। माजदा के 24 वर्षीय चालक अजय कुमार (निवासी तुलाह, मंडी) को भी चोटें आईं।
दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान 17 वर्षीय वंशकार शर्मा ने दम तोड़ दिया, जिससे यह हादसा और भी दुखद हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना का जायजा लिया और टक्कर के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और अब दुर्घटना के विस्तृत कारणों का पता लगाने के लिए गहन छानबीन शुरू कर दी गई है।