Sirmour: जमटा-बिरला सड़क पर 31 मार्च तक आवाजाही पर लगेगी रोक

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:56 AM (IST)

नाहन, (हितेश): जमटा-बिरला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। जमटा से बिरला तक बनने वाली सड़क का एफ.डी.आर. टैक्नीक से कार्य किया जा रहा है। लिहाजा सड़क को नुक्सान से बचाने के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है।

इस दौरान सभी वाहनों की आवाजाही पंजाहल-मलगांव, जैथल घाट-ददाहू, जैथल घाट-नाहन वाया धगेड़ा-रामाधौण (बायीं ओर) मार्गों से की जाएगी। ये भी आदेश दिए कि 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क का कार्य सुबह 9:30 से दोपहर 12 और दोपहर बाद 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News