ट्रैफिक समस्या ने धारण किया विकराल रूप

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 02:18 PM (IST)

चुवाड़ी: चुवाड़ी बाजार में ट्रैफिक बढ़ने से बाजार संकरा पड़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि वर्षों पहले अगर वाहनों के आवागमन के लिए अलग सड़क का निर्माण किया होता तो शायद यह समस्या आज आड़े नहीं आती। नगर पंचायत चुवाड़ी का यह बाजार अब ट्रैफिक के बढ़ते दबाव से तंग होता जा रहा है। अगर विपरीत दिशा से भारी-भरकम वाहन या बसें आ जाएं तो एक-दूसरे को पास देने की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में वाहनों का जो जाम लगता है, उसे खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या समुचित पार्किंग स्थल का न होना है। चुवाड़ी व इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही वाहनों की संख्या के अनुरूप यहां एक बड़े पार्किंग स्थल का होना जरूरी है, परंतु पिछले कुछ वर्षों से अनियंत्रित निर्माण कार्यों से स्थानाभाव के चलते ट्रैफिक की यह समस्या अब आए दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है।

ट्रैफिक समस्या का विकराल रूप
चुवाड़ी में बाहर से कोई गाड़ी लेकर आता है तो उसके सामने गाड़ी को खड़ा करने की समस्या पैदा हो जाती है। स्थानीय लोगों कुलदीप शर्मा, विशाल, अनिक गुप्ता, सुदर्शन, श्याम बलोरिया, रश्पाल,  आदि का कहना है कि किसी ने भी शायद नहीं सोचा था कि इस बाजार में आने वाले दिनों में इतनी गाडिय़ां दौड़ेंगी। उनके अनुसार यह बाजार बहुत पुराना और तंग है। वहीं ददरियाड़ा, रायपुर व बनेट सहित अन्य गांवों को जाने वाली गाडिय़ां भी चुवाड़ी बाजार से होकर गुजरती हैं। ऐसे में अगर वैकल्पिक सड़क मार्ग नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनो में ट्रैफिक की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यहां एक वैकल्पिक मार्ग बनवाया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News